होंडा कार्स इंडिया ने होंडा अमेज का ‘प्रिविलेज एडिशन’ उतारा
Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2017 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआइएल) ने मंगलवार को होंडा अमेज के 2017 का ‘प्रिविलेज एडिशन’ लांच किया। कंपनी ने बताया कि प्रिविलेज एडिशन की खासियत उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टम, पहले से बेहतर एक्सटीरियर और सुरक्षा खूबियां हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेज 2017 प्रीमियम नये सीट कवर्स बेहद आरामदायक सीटिंग प्रदान करते हैं और इन्हें ‘प्रिविलेज एडिशन’ के साथ उभारा गया है। ड्राइवर के लिये नये पेश किये गये सेंटर आर्म रेस्ट अमेज में प्रत्येक सफर के दौरान सहूलियत और आराम प्रदान करते हैं। रियर पार्किंग सेंसर्स अधिक सुरक्षित और ज्यादा सहज पार्किंग अनुभव में मदद करते हैं।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एंड सेल्स) जनेश्वर ने कहा, ‘‘हम हमेशा से ही हमारे ग्राहकों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खूबियों की पेशकश करने का प्रयास करते रहे हैं। उन्नत मूल्य के साथ नया एडिशन हमारे अमेज ग्राहकों के लिये आकर्षक ऑफर है और यह लिमिटेड एडिशन के रूप में उपलब्ध है।’’
होंडा अमेज ‘प्रिविलेज एडिशन’ के पेट्रोल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,48,888 रुपये और डीजल वैरिएंट की 773,631 रुपये है।
कंपनी ने कहा कि अमेज को अपने लांच के समय से ही भारतीय बाजार में शानदार सफलता मिली है। साल 2013 के अप्रैल में इसके लांच के बाद से इसकी समेकित बिक्री का आंकड़ा 2.4 लाख को पार कर गया है। (आईएएनएस)
[@ स्लिम और हॉट दिखने के लिए आजमाए यह टिप्स]
[@ इस दिशा में सोने से मिलती है मन की शांति, खत्म होगी बेचैनी]
[@ फ़ैशन मॉडल बनना है.. तो पढ़े ये]