businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा की 25वीं सालगिरह : एक्टिवा 110, 125 और एसपी 125 के स्पेशल एडिशन लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 honda 25th anniversary special editions of activa 110 125 and sp 125 launched 744026
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए अपने तीन लोकप्रिय मॉडलों – एक्टिवा 110, एक्टिवा 125 और एसपी 125 के एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किए हैं। इन विशेष एडिशन की बुकिंग शुरू हो चुकी है और अगस्त 2025 के अंत तक इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। 
आकर्षक डिज़ाइन और खास फीचर्स ये एनिवर्सरी एडिशन मौजूदा DLX वेरिएंट पर आधारित हैं, जिनमें कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। ये दो नए आकर्षक रंगों - पर्ल साइरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक - में उपलब्ध हैं। 
सभी मॉडलों के बॉडी पैनल पर 25वीं सालगिरह का विशेष लोगो दिया गया है, जो इन्हें बाकी मॉडलों से अलग बनाता है। इसके अलावा, इनमें ब्रॉन्ज़ फिनिश वाले अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं, जो इनके लुक को और प्रीमियम बनाते हैं। इंजन और परफॉर्मेंस इन स्पेशल एडिशन में इंजन और मैकेनिकल सेटअप पहले जैसा ही रखा गया है: 
एक्टिवा 110: इसमें 109.5 सीसी का इंजन है जो 8 एचपी की पावर देता है। 
एक्टिवा 125: इसमें 124 सीसी का इंजन है जो 8.4 एचपी की पावर देता है। 
एसपी 125: इसमें 124 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है जो 10.9 एचपी की पावर जनरेट करता है। 
कीमत होंडा ने इन एनिवर्सरी एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड DLX वेरिएंट से सिर्फ ₹1,000 ज्यादा रखी है: 
एक्टिवा 110: ₹92,565 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 
एक्टिवा 125: ₹97,270 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 
एसपी 125: ₹1,02,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]