होंडा मोटरसाइकिल ने 2017 में बेचे 50 लाख से अधिक वाहन
Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2018 | 

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने 2017 में कुल 50 लाख से अधिक वाहन बेचे हैं, जोकि 29 फीसदी की वृद्धि दर है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, 2017 में जनवरी से दिसंबर के बीच उसकी बिक्री बढक़र 57,94,893 वाहनों की रही।
एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यादवेंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘नई क्षमता विस्तार, तीन नए उत्पादों की लांचिंग और छोटे व मझोले शहरों में नेटवर्क में वृद्धि के कारण होंडा ने 2017 में 50 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है।’’
(आईएएनएस)
[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]
[@ इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है]
[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]