एक माह में हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर 103 प्रतिशत चमके
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2022 |
नयी दिल्ली । शेयर बाजार में मचे भारी कोहराम के बावजूद लोकप्रिय एम्बेस्डर
कार निर्मित करने वाली वाहन कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर गत एक माह
में 103 प्रतिशत उछले हैं।
गत 15 दिनों से हिंदुस्तान मोटर्स अपने
निवेशकों के लिए कमाऊ कंपनी बनी हुई है। गुरुवार को अपराह्न 2.23 बजे कंपनी
के शेयर 23 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार रह रहे थे जबकि एक माह पहले यह 11
रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।
समान अवधि में घरेलू शेयर बाजार करीब पांच प्रतिशत टूटे हैं।
गौरतलब
है कि हिंदुस्तान मोटर्स की स्थापना आजादी से पहले गुजरात में हुई थी
लेकिन 1948 से इसका संचालन पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा से
होने लगा। इसी जगह से कंपनी ने एम्बेस्डर कार का निर्माण शुरू किया था।
कंपनी
का एक संयंत्र मध्यप्रदेश में इंदौर के पास पीतमपुरा में भी है, जहां
1,800 सीसी सीएनजी और एक टन पेलोड वाले मिनी ट्रक विनर के वैरिएंट का
निर्माण होता है।
बीएसई के मुताबिक कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 482 करोड़ रुपये है।
--आईएएनएस
[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]
[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]
[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]