businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प सोमवार से सभी संयंत्रों में फिर से शुरू करेगी उत्पादन

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero motocorp to resume production at all plants from monday 479064नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प सोमवार, 24 मई से भारत में अपने सभी विनिर्माण संयंत्रों में उत्पादन शुरू करके परिचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की दिशा में कमर कस रही है।

इसके अलावा, कंपनी ने सोमवार, 17 मई से हरियाणा के गुरुग्राम और धारूहेड़ा और उत्तराखंड के हरिद्वार में अपने तीन संयंत्रों में सिंगल शिफ्ट उत्पादन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने बयान में कहा, "भारत में हीरो मोटोकॉर्प के अन्य संयंत्र - राजस्थान में नीमराना, गुजरात में हलोल और आंध्र प्रदेश में चित्तूर भी 24 मई से सिंगल शिफ्ट ऑपरेशन शुरू करेंगे। नीमराना में ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) भी 24 मई से चालू होगा।"

"भारत में घरेलू बाजार के लिए उत्पादन के अलावा, इन संयंत्रों का दुनिया भर के 'ग्लोबल बिजनेस' (जीबी) बाजारों में खानपान पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।"

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और धीरे-धीरे डबल-शिफ्ट उत्पादन की ओर बढ़ेगी।

इसके अतिरिक्त, हीरो मोटोकॉर्प ने 18-45 आयु वर्ग के कर्मचारियों को टीकाकरण कराने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में संगठन में एक ठोस पहल शुरू की है।

हीरो मोटोकॉर्प के 45 वर्ष से अधिक आयु के 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को पहले ही टीका लगाया जा चुका है।

"सभी संयंत्र स्थानों और कार्यालयों में संचालन की क्रमिक बहाली की तैयारी में सख्त सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल लागू किया गया है।" (आईएएनएस)

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]