हीरो मोटोकॉर्प 3 अक्टूबर से बढ़ाएगी कीमतें
Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2018 | 

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमत में 3 अक्टूबर से बढ़ोतरी की घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘विभिन्न वस्तुओं की की लागत बढऩे और मुद्रा के मूल्य में आई गिरावट के कारण कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है।’’
बयान में आगे कहा गया, ‘‘इस मूल्य वृद्धि से हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों में 900 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी, जो विभिन्न मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।’’
(आईएएनएस)
[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]
[@ आपका मूलांक बताएगा कि कैसी होगी आपकी जीवनसंगीनी ]
[@ कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?]