हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 31 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2018 | 

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में जनवरी में साल-दर-साल आधार पर 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, जनवरी में उसने कुल 6,41.501 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने कुल 4,87,088 वाहनों की बिक्री की थी।
हीरो मोटोकॉर्प के बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा प्रमुख अशोक भसीन ने बताया, ‘‘दोपहिया वाहनों की बिक्री में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि दर स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों की बिक्री में आई तेजी का नतीजा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018 (2017 के अप्रैल से 2018 के जनवरी तक) में हमारी बिक्री 60 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। हमें भरोसा है कि हम इस वृद्धि दर को बरकरार रखते हुए पूरे साल में उद्योग में बिक्री को लेकर नया मील का पत्थर स्थापित करेंगे।’’
(आईएएनएस)
[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]
[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]
[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]