businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 16 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero motocorp sales up 16 percent 349348नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर में बिक्री में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 7,34,668 मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की बिक्री की। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लगातार दूसरी महीने हीरो मोटोकॉर्प ने 7 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने सितंबर में कुल 7,69,138 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने साल 2017 के अक्टूबर में कुल 6,31,105 वाहनों की बिक्री की थी।

बयान में कहा गया, ‘‘पिछले साल की तुलना में इस साल त्योहारी सीजन के शुरुआती हफ्तों में देश में ठीक-ठाक बिक्री देखी जा रही है, बिक्री में जोर नहीं पकडऩे का मुख्य कारण 5 साल का बीमा करवाने का नियम लागू होना है, जिससे बीमा की लागत बढ़ गई है। हमें उम्मीद है दीवाली तक वाहनों की बिक्री एक बार फिर जोर पकड़ेगी।’’

कंपनी ने अक्टूबर में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 125सीसी श्रेणी का स्कूटर डेस्टिनी 125 लांच किया, जिसकी कीमत 54,650 रुपये (एक्स शो रूम दिल्ली-एनसीआर) से शुरू होती है। कंपनी का कहना है कि अगले तीन-चार हफ्तों में इसे देश भर में लांच कर दिया जाएगा।

(आईएएनएस)

[@ तस्वीरें ऎसी जिन्हें देख आखों पर नही कर पाएंगे विश्वास]


[@ राशिनुसार : महादेव का ऐसा अभिषेक देगा व्यापार और नौकरी में चमत्कार ]


[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]