हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 4.5 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2019 | 

नई दिल्ली। वित्तवर्ष 2018-19 की 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के मुुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो 769.10 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 805.43 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
हीरो मोटोकॉर्प ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 8,052.46 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्तवर्ष 2017-18 की समान तिमाही में यह 7424.23 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसने कुल 17,98,905 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कुल 17,09,107 वाहनों की बिक्री हुई थी।
बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के एबिट्डा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) में साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 1,105 करोड़ रुपये रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर गुरुवार को 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 2,612.05 पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)
[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]
[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]
[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]