हीरो मोटोकॉर्प के मुनाफे में मामूली गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2018 | 

मुंबई। दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के मुनाफे में 30 जून को खत्म हुई तिमाही में साल-दर-साल आधार पर मामूली 0.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा घटकर 909 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 914 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के बयान के मुताबिक, मुनाफे में गिरावट का मुख्य कारण कंपनी के हरिद्वार स्थित विनिर्माण संयंत्र को मिलने वाले कर छूट की अवधि पूरा हो जाना है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व बढक़र 8,810 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 7,981 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने अब तक की सर्वाधिक बिक्री की, जो कि कुल 21,06,629 वाहनों की रही, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 13.6 फीसदी अधिक है, जिसमें कंपनी ने कुल 18,53,647 वाहनों की बिक्री की थी।
हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘विभिन्न चुनौतियों के बावजूद उद्योग वित्त वर्ष की बाकी अवधि में अपनी विकास दर को बरकरार रखेगा, जिसमें सामान्य मॉनसून और आगामी त्योहारी अवधि की बिक्री बढ़ाने में प्रमुख भूमिका होगी। हम इस तेजी का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं और नए प्रीमियम मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को आनेवाले महीनों में लांच करेंगे।’’
(आईएएनएस)
[@ इस होटल से बाहर निकलते ही हो जाता है जोडों का तलाक!]
[@ कमाने है ज्यादा पैसे..तो ये जरूर पढे!]
[@ इस अभिनेत्री की सुंदरता ही बनी दुश्मन, एक साल के लिए बैन, जानिए क्यों]