हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई पैशन प्रो और पैशन एक्सप्रो
Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2018 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को नई पैशन प्रो और पैशन एक्सप्रो लॉन्च की। साथ ही दोनों मॉडलों की देश भर में बिक्री शुरू करने की भी घोषणा की।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि पैशन प्रो के नए मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 53,189 रुपये जबकि पैशन एक्सप्रो की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54,189 रुपये है।
बयान में कहा गया कि दोनो बाइक बीएस-4 से लैस हैं और साथ ही नई बाइक में 110 सीसी ‘टॉर्क ऑन डिमांड’ इंजन लगा है। नए मॉडल ड्रम और डिस्क ब्रेक संस्करण में उपलब्ध हैं।
(आईएएनएस)
[@ शादी के बाद बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों को कहा अलविदा]
[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]
[@ खौफ के पर्याय बन चुके भुतहा स्थल और यातना गृह जो...]