हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 9 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2018 | 

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में जुलाई में नौ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन माह में उसने कुल 6,79,862 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 6,32,269 वाहनों की बिक्री का था।
हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल के हवाले से एक बयान में कहा गया है, ‘‘हम विकास की इस गति के आगे भी बरकरार रहने को लेकर आश्वस्त हैं और उम्मीद करते हैं कि आगामी त्योहारी मौसम में विकास दर दोहरे अंकों में होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून सामान्य रहा है, इससे अच्छी खेती होगी और वाहनों की खरीदारी बढ़ेगी। इसके साथ ही आर्थिक विकास बढऩे, ग्रामीण निवेश बढऩे और एमएसपी और मनरेगा जैसी पहल से लोगों का फायदा होगा, जिससे उद्योग की विकास दर बढ़ेगी।’’
(आईएएनएस)
[@ आदमियों की इन 5 आदतों से घुटती हैं महिलाएं ]
[@ मस्सों के लिए रामबाण घरेलू उपाय]
[@ इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान]