businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प की डेस्टिनी 125 अब देश भर में उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero motocorp destini 125 scooter goes on sale across india 351551नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया डेस्टिनी 125 स्कूटर देश भर के बाजारों में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 54,650 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि डेस्टिनी 125 अब कंपनी के देश भर के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि डेस्टिनी 125 को हाल ही में त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर के बाजार में लांच किया गया था, जिसका लक्ष्य तेजी से बढ़ते 125 सीसी स्कूटर के खंड में कंपनी की उपस्थिति बढ़ाना है।

कंपनी के बिक्री, ग्राहक सेवा और पार्ट कारोबार के प्रमुख संजय भान ने कहा, ‘‘इस स्कूटर को दिल्ली-एनसीआर के बाजार से प्रारंभिक प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक मिली है। हमें भरोसा है कि डेस्टिनी 125 इस श्रेणी में हमें मौजूदगी बढ़ाएगा।’’

(आईएएनएस)

[@ 37 देशों में मिली यह अनजान खूबसूरत औरतें]


[@ यहां के पुरुषों को लगी यह लत, परेशान पत्नियां दे रही हैं तलाक]


[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]