businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प की दिसंबर में बिक्री 4 फीसदी घटी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero motocorp december sales down 4 percent 360813नई दिल्ली। दोपहिया वाहन दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर दिसंबर में 3.96 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने मुताबिक दिसंबर में कुल 4,53,985 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 के दिसंबर में कुल 4,72,731 वाहनों की बिक्री हुई थी।

कैलेंडर वर्ष 2018 में कंपनी ने कुल 8,039,472 वाहनों की बिक्री की, जिसमें स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों शामिल थे।

वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने अप्रैल से दिसंबर तक की नौ महीने की अवधि में कुल 6,037,901 वाहनों की बिक्री की।

हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘साल 2018 वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक चुनौतीपूर्ण साल रहा। मुद्रा और वस्तु बाजार में लगातार उतारचढ़ाव होने से विकास दर प्रभावित हुई। वैश्विक भूराजनैतिक और व्यापार संघर्षों के कारण दुनिया भर के बाजारों और उद्योगों में मंदी का माहौल रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिवाली के त्योहारी सीजन से पहले दोपहिया बीमा की लागत में बढ़ोतरी और बाजार में तरलता के संकट के कारण समूची तीसरी तिमाही के दौरान पूरे उद्योग की विकास दर प्रभावित हुई।’’
(आईएएनएस)

[@ डॉक्टरी,इंजीनियरिंग छोडो, शौक को बनाएं करिअर]


[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]


[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]