businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में नए पद का सृजन

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero motocorp creates chief growth officer position 506379नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कोरोना के बाद उभरते अवसरों का फायदा उठाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी का नया प्रबंधन पद बनाया है। दोपहिया वाहन प्रमुख ने मार्केटिंग का नेतृत्व कर रहे रंजीवजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से मार्केटिंग, बिक्री और बिक्री के बाद के कार्यो को एकीकृत करके बनाई गई इस नई भूमिका के लिए नियुक्त किया।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य परिचालन अधिकारी और मुख्य मानव संसाधन अधिकारी माइक क्लार्क ने कहा, "अब हम अवसरों और विकास के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। दुनिया तेजी से कोरोनावायरस महामारी से बाहर आ रही है।"

"हम इन नए अवसरों का फायदा उठाकर अपने नेतृत्व को और मजबूत करने के लिए कमर कस रहे हैं, इसलिए हमें गतिशील रहना चाहिए, जिसके लिए मार्केटिंग और बिक्री के बाद ग्राहक के साथ तालमेल की आवश्यकता होती है।"
 (आईएएनएस)

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]