नवंबर में लांच होगी हीरो की सुपरबाइक "एचएक्स250आर"
Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2014 | 

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प दिवाली पर अपनी उस बाइक को लॉन्च करने जा रही है जिसे ऑटो एक्सपो 2014 के दौरान डिस्पले किया गया था। कंपनी अपनी एंट्री लेवल बाइक "हीरो एचएक्स250आर" को लॉन्च करने जा रही है जो अपने फीचर्स और परफोर्मेस के चलते धूम मचाने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प ने नया टीवीसी "जेडआईडीडी" जारी किया है जिसमें कई सारी नई लॉन्च होने वाली बाइक्स को दिखाया गया है। इन बाइक्स मे हीरो एचएक्स250आर भी है इसके फीचर्स और तकनीक की जानकारी दी गई है।
हीरो एचएक्स250आर एक जबरदस्त बाइक है जिसे हीरो मोटोकॉर्प, ईबीआर, एवीएन और इंजन इजीनियरिंग की एक टीम ने मिलकर बनाया है। इस फुल फेयर्ड बाइक मं 250सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 31पीएस का पावर तथा 26 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दिखने में किसी सुपरस्पोर्ट्स बाइक जैसी लगने वाली में स्पिलट हेडलैंप, लार्ज विंड शील्ड, मस्क्युलिन फ्यूलटैंक, क्लिप ऑन हेंडलबार्स, अंडर सीट एग्जास्ट, चौ़डे टायर और दो डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हालांकि हीरो एचएक्स250आर की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे 2 लाख रूपए के आस-पास की कीमत में उतारेगी है। यह बाइक इसी सेगमेंट की नई आने वाली बाइक्स बजाज पल्सर और केटीएम आरसी200 को टक्कर देने वाली है।