businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

10 साल के बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा एचडीएफसी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 hdfc to raise up to rs 10000 cr via 10 year bonds 524554मुंबई । हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) ने 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें 10 साल में परिपक्व होने वाले बॉन्ड के माध्यम से ग्रीनशू में 5,000 करोड़ रुपये शामिल हैं। डेवेलप्मेंट के करीबी एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी दी है।

बॉन्ड के लिए बोली बीएसई के बिडिंग प्लेटफॉर्म पर 5 सितंबर को होगी।

ऊपर बताए गए व्यक्ति ने कहा, "हमारे प्रस्तावित बॉन्ड इश्यू पर हमारे पास 7.80 फीसदी की निश्चित कूपन दर है।"

एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को इश्यू के लिए अरेंजर्स नियुक्त किया गया है।

--आईएएनएस

[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]