एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2017 | 

मुंबई। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18.25 फीसदी बढ़ा है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान उसका मुनाफा बढक़र 3,990.09 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में यह 3,374.22 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय में 14.30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 21,560.66 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 18,862.61 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)
[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]
[@ Girlfriend बनाने के कारगर Tips...]
[@ ठगी और चोरी करके भी हो गए सुपरहिट!]