हार्ले डेविडसन अमेरिका के बाहर अधिक मोटरसाइकिलों का उत्पादन करेगी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2018 | 

वाशिंगटन। मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने यूरोपीय संघ के शुल्क के बोझ से बचने के लिए अब अमेरिका से बाहर बड़े पैमाने पर मोटरसाइकिलों का उत्पादन करेगी।
बीबीसी ने सोमवार को बताया कि पिछले सप्ताह ईयू ने बर्बन, संतरे का जूस और मोटरसाइकिल सहित अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगा दिया था।
अमेरिका द्वारा इस्पात एवं एल्यूमिनियम पर नए आयात शुल्क लगाने के फैसले पर प्रतिक्रियास्वरूप यह कदम उठाया गया।
कंपनी का कहना है कि शुल्क बढऩे से इसकी लगात बढ़ेगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय बिक्री प्रभावित हो सकती है।
कंपनी के आस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, थाईलैंड और अमेरिका में एसेंबली संयंत्र हैं।
[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]
[@ रिहाना ने अपने पूर्व प्रेमियों पर निशाना साधा ]
[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]