businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी से घरेलू बाजार में पैदा होंगे अवसर : नैसकॉम

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst will provide opportunities in domestic market nasscom 234576कोलकाता। नैसकॉम (आईटी कंपनियों का संगठन) ने शुक्रवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से देश के आईटी क्षेत्र के लिए बड़े अवसर पैदा होंगे, जिसमें सॉफ्टवेयर उत्पाद खंड भी शामिल है क्योंकि देश के छोटे और मझोले व्यापार साल 2020 तक डिजिटल रुपांतरण पर 25 अरब डॉलर की रकम खर्च करेंगे।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘देश के छोटे और मझोले उद्योगों द्वारा साल 2020 तक 25 अरब डालर निवेश किए जाने की उम्मीद है। यह अगले तीन सालों तक अवसर पैदा करेगा।’’

उन्होंने कहा चालू वित्त वर्ष में उद्योग को राजस्व के संदर्भ में 7-8 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। उन्होंने यहां उद्योग संघ के उत्पाद सम्मेलन में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2017 में वैश्विक सॉफ्टवेयर उत्पाद से प्राप्त राजस्व 413 अरब डॉलर रहा, जिसमें भारत की हिस्सेदारी सिर्फ 7 अरब डॉलर रही, जो कि वैश्विक सॉफ्टवेयर कारोबार का करीब 2 फीसदी है।’’

चंद्रशेखर के मुताबिक घरेलू सॉफ्टवेयर उत्पाद बाजार साल दर साल आधार पर 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4.8 अरब डॉलर का रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग हालांकि  जीएसटी को एक अवसर के रूप में देख रहा है, लेकिन उद्योग की कुछ चिन्ताएं भी हैं। इसमें सेवा के मूल्यांकन के नियमों को लेकर कुछ भ्रम व आशंकाएं हैं।’’ (आईएएनएस)

[@ दरिद्रता करनी है दूर तो अपनाएं ये उपाय...]


[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]


[@ बहुत गुणकारी है चुकंदर]