businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक जुलाई से लागू होगा GST पैदा होंगी ढेरों नौकरियां : अधिया

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst from july 1 to create many jobs for youth adhia 220577बेंगलुरू। केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने मंगलवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई से देशभर में लागू हो जाएगा और यह देश के युवाओं के लिए ढेरों नौकरियां सृजित करेगा।

अधिया ने कर विशेषज्ञों, कारोबारियों तथा व्यापार संघ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न साझेदारों के साथ टाउन हॉल बैठक में कहा, ‘‘जीएसटी को एक जुलाई से निश्चित तौर पर लागू कर दिया जाएगा और यह युवाओं के लिए ढेरों नौकरियों के सृजन में मददगार होगा।’’

नई कर प्रणाली जीएसटी को परिवर्तनकारी बताते हुए अधिया ने कहा कि जीएसटी हमारी अर्थव्यवस्था की ऊर्जा को वास्तविक विकास में तब्दील करने में मददगार होगा, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था की क्षमता बहुत अधिक है।

अधिया ने कहा, ‘‘जीएसटी के आ जाने से कारोबार में सहजता आएगी, इसके विभिन्न प्रावधानों का अनुपालन आसान होगा, विविध तरह के कर कानूनों एवं नियमों में एकरूपता आएगी।’’

जीएसटी के तहत विभिन्न वस्तुओं के लिए निर्धारित कर की चार स्तरीय दरों के बारे में अधिया ने संकेत दिया कि उचित विचार-विमर्श के बाद इन दरों को पुनर्गठित किया जा सकता है।

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की चिंताओं पर अधिया ने कहा कि गेंहू और चावल जैसे खाद्यान्नों के लिए कर की दर पर जीएसटी परिषद की तीन जून को होने वाली अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा।(आईएएनएस)



[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]


[@ घरेलू उपाय से पाएं सिरदर्द छुटकारा]


[@ इस रेस्त्रां में इंसान नहीं,भूत परोसते हैं खाना]