जीएसटी कटौती : हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक की कीमत घटाई
Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2019 | 

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों की जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) दरों में की गई हालिया कटौती के बाद वाहन दिग्गज हुंडई मोटर इंडिया ने कोना इलेक्ट्रिक की कीमतों में कमी की है।
हाल ही में, जीएसटी परिषद ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर कर की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया था।
हुंडई की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहले कीमत 25.30 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 23.71 लाख रुपये हो गई है।
वर्तमान में, कोना इलेक्ट्रिक देश के 11 शहरों में 15 डीलरशिप पर उपलब्ध है।
गुरुवार को, वाहन दिग्गज टाटा मोटर्स ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन (इवी) टिगोर इवी की कीमतों में जीएसटी कटौती के बाद 80,000 रुपये तक की कमी की थी।
(आईएएनएस)
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]