businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी संग्रह मई में 1,57,090 करोड़ रुपये रहा, 19 फीसदी गिरावट दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst collection in may stood at rs 157090 crore a decline of 19 per cent 564671नई दिल्ली। मई में सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह 19 फीसदी गिरावट के साथ 1,57,090 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल में यह आंकड़ा अब तक के अपने उच्चतम स्तर 1,87,035 करोड़ रुपये को छू गया था। मई में 1,57,090 करोड़ रुपये के कुल जीएसटी संग्रह में से सीजीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,828 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 81,363 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (माल के आयात पर एकत्रित 1,057 करोड़ रुपये सहित) 11,489 करोड़ रुपये था।

अप्रैल के लिए सकल जीएसटी राजस्व 1,87,035 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च के लिए एकत्र किए गए सकल जीएसटी के 1,60,122 करोड़ रुपये से 16.8 प्रतिशत अधिक था।

अप्रैल में सकल जीएसटी संग्रह भी सर्वकालिक उच्च था, जो पिछले उच्चतम संग्रह 1,67,540 लाख करोड़ रुपये से 19,495 करोड़ रुपये अधिक था, जो अप्रैल 2022 में दर्ज किया गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह पहली बार है कि सकल जीएसटी संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है।

इस बीच, सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी में 35,369 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 29,769 करोड़ रुपये का निपटान किया है।

नियमित निपटान के बाद मई महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 63,780 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 65,597 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]