businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मई में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटी: PMI

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 growth rate of manufacturing sector declined in may pmi 221167मुंबई | पिछले महीने देश के विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट देखी गई, जिसका प्रमुख कारण नए ऑर्डर और उत्पादन में गिरावट है। गुरुवार को जारी प्रमुख आर्थिक आंकड़े तो यही बता रहे हैं।

निक्की इंडिया मैनुफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) विनिर्माण प्रदर्शन का समग्र सूचक है। पीएमआई मई के महीने में 51.6 अंक पर रही, जबकि अप्रैल में यह 52.5 पर थी।

इस सूचकांक में 50 अंक से ऊपर आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि का संकेत है, जबकि 50 से नीचे आर्थिक गतिविधियों में मंदी का संकेत है।

रिपोर्ट के लेखक पॉलयाना डे लीमा का कहना है, भारत के विनिर्माण क्षेत्र की तेजी को मई में झटका लगा है। मांग में कमी के कारण उत्पादन विस्तार प्रभावित हुआ है। इसके अलावा नए निर्यात के आर्डर में भी गिरावट आई है।
(आईएएनएस)

[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]


[@ प्यार में ऐसी लड़की को कभी न कहें न ]


[@ कुछ इस तरह पहचाने अपना हिडन टैलेंट]