businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्रीस संकट:शेयर बाजारों में तेज गिरावट,सेंसेक्स 167 अंक नीचे बंद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 greece crisis falls heavily on stock marketsमुंबई । ग्रीस संकट के गहराने के कारण दुनिया भर के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। भारतीय शेयर बाजारों में भी तेज गिरावट देखी जा रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान ही 500 अंकों से ज्यादा लुढक गया, वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। दोपहर के सत्र के दौरान गिरावट और बढी और सेंसेक्स 600 अंक तक टूटकर 27,250 से नीचे पहुंच गया।

निफ्टी भी 8200 के स्तर के नीचे फिसल गया। बैंकिंग शेयरों पर सबसे ज्यादा मार प़डी और एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक्स की जमकर पिटाई हुई। डॉलर के मुकाबले रूपये में भी काफी कमजोरी देखी जा रही है और एक डॉलर के मुकाबले रूपया 63.90 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को रूपया 63.64 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार शाम को सेंसेक्स 166.69 अंकों की गिरावट के साथ 27,645.15 पर और निफ्टी 62.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,318.40 पर बंद हुआ। यह गिरावट ग्रीस के लिए एक महत्वपूर्ण समय सीमा से एक दिन पहले दर्ज की गई है, जब उसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कर्ज के एक किस्त की वापसी करनी है। निवेशकों को साधारण तौर पर कर्ज वापसी की ग्रीस की क्षमता पर भरोसा नहीं है।

 सेंसेक्स सुबह 360.77 अंकों की गिरावट के साथ 27,451.07 पर खुला और 166.69 अंकों या 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 27,645.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,695.32 के ऊपरी और 27,209.19 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से मात्र छह शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.54 फीसदी), एनटीपीसी (0.80 फीसदी), आईटीसी (0.53 फीसदी), एलटी (0.44 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को (3.55 फीसदी), एसबीआईएन (2.08 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.07 फीसदी), सन फार्मा (2.03 फीसदी) और मारुति (1.93 फीसदी)।

निफ्टी 134.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,247.05 पर खुला और 62.70 अंकों या 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 8,318.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,329.45 के ऊपरी और 8,195.65 के निचले स्तर को छुआ।

ग्रीस को 30 जून तक आईएमएफ को 1.75 अरब डॉलर की कर्ज की किस्त चुकानी है। माना जा रहा है कि उसके पास इसके लिए समुचित नकदी नहीं है और वह कर्ज की अगली खेप में से ही इसे चुकाएगा। कर्ज की अगली खेप पाने के लिए उसे कर्जदाताओं के साथ एक सहमति पर पहुंचना जरूरी है। यदि ग्रीस किस्त चुकाने में असफल रहता है, तो कर्जदाता और यूरो समूह उस पर समूह से बाहर निकलने के लिए दबाव बना सकते हैं।

बंद रहेंगे बैंक...

एथेंस की खबर के अनुसार ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने रविवार शाम को टेलीविजन पर दिए अपने भाषण में ग्रीस के केंद्रीय बैंक की सिफारिश के तहत बैंकों को सोमवार से बंद रखने की घोषणा की। सिप्रास ने अंतरराष्ट्रीय कर्जदाताओं से कुछ दिनों के लिए बेल आउट पैकेज की समयसीमा में विस्तार का अनुरोध किया है, जो 30 जून को समाप्त हो रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सिप्रास ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि बैंक कब तक बंद रहेंगे और पूंजी नियंत्रण पर पाबंदी कब तक जारी रहेगी।

सूत्रों के मुताबिक, बैंक एक सप्ताह तक बंद रहेंगे और जिन लोगों के खातों में अधिक धनराशि जमा है, वे प्रतिदिन 100 यूरो से भी कम निकालने में सक्षम हौंगे। सिप्रास ने अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाताओं पर नकद संकट से उबरने के लिए कठोर समझौते के मसौदे को स्वीकार करने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बैंकों में जमा धनराशि सुरक्षित है और पेंशन और वेतनों का नियमित भुगतान इस सप्ताह किया जाएगा।

इसलिए ग्रीस के लोग किसी तरह की चिंता न करें। उन्होंने कर्जदाताओं पर बेलआउट पैकेज की समय सीमा बढ़ाने के लिए उनकी ओर से प्रस्तावित समझौते के मसौदे को स्वीकार करने या न करने के लिए पांच जुलाई को प्रस्तावित जनमत संग्रह को बाधित करने का आरोप लगाया। लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि ग्रीस के लोग उनकी इस कोशिश को नाकाम कर देंगे।