businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेवा क्षेत्र का सर्वेक्षण शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 govt undertakes survey of service sector 226026नई दिल्ली। सरकार ने सेवा क्षेत्र का सर्वेक्षण शुरू किया है, जिसका उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र की तर्ज पर ही सेवा क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से लेखांकन डेटा प्राप्त करना है। देश के मुख्य सांख्यिकीविद् टीसीए अनंत ने नरेंद्र मोदी सरकार की तीन वषों की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा,सेवा क्षेत्र सर्वेक्षण सेवाओं पर नियमित सर्वेक्षण करने के आधार के रूप में प्रतिष्ठानों के उपयोग को मान्य करने के लिए किया जा रहा है। यह सेवाओं के सर्वेक्षण में उपयोग किए जाने वाले खातों की उपलब्धता की जांच करेगा।

उन्होंने कहा,सर्वेक्षण में पता चलेगा कि क्या प्रतिष्ठान हमें सेवाओं के उसी प्रकार के लेखांकन आंकडे देने में सक्षम हैं, जो विनिर्माण प्रतिष्ठान देते हैं। इस सर्वेक्षण के परिणाम से पता चलेगा कि क्या इसे स्थायी बनाया जा सकता है। हम इस तरह से सेवा क्षेत्र के वार्षिक सर्वेक्षण की संभावना तलाशेंगे, जिस प्रकार उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण किया जाता है। अनंत ने कहा कि सर्वेक्षण के आंकडे इकटा किए जा चुके हैं और सांख्यिकी और कार्यRम कार्यान्वयन मंत्रालय के निर्देश बाद सर्वेक्षण जारी किया जाएगा।

मंत्रालय ने इस साल एक रोजगार सर्वेक्षण भी शुरू किया है, जो पिछले श्रम सर्वेक्षणों की तुलना में अधिक नियमित होगा। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने कहा,रोजगार सर्वेक्षण शहरी क्षेत्रों में नौकरी क्षेत्र के त्रैमासिक आंकडे और ग्रामीण क्षेत्रों से वार्षिक आंकडे प्रदान करेगा। वर्तमान में रोजगार डेटा पांच वर्ष के अंतराल पर उपलब्ध है। मंत्रालय ने इस साल अप्रैल से आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण शुरू किया है। (आईएएनएस)

[@ ये 7 प्रकार के कछुए बदल देंगे आपकी किस्मत]


[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]


[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]