businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निर्यात बीमा कवर को बढ़ावा देने के लिए ईसीजीसी में इक्विटी डालेगी सरकार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 govt to infuse equity in ecgc to boost export insurance cover 482989नई दिल्ली। निर्यातकों को समर्थन देने के लिए वित्त मंत्रालय ने निर्यात बीमा कवर को 88,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लिए ईसीजीसी में पांच साल तक इक्विटी डालने का प्रस्ताव किया है। मंत्रालय ने एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉपोर्रेशन (ईसीजीसी) में पांच साल की अवधि में इक्विटी डालने की घोषणा की है, ताकि निर्यात बीमा कवर को 88 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सके।

निर्यात ऋण गारंटी निगम यानी ईसीजीसी ऋण बीमा सेवाएं प्रदान करके निर्यात को बढ़ावा देता है। इसके उत्पाद भारत के व्यापारिक निर्यात का लगभग 30 प्रतिशत समर्थन करते हैं।

सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नेशनल एक्सपोर्ट इंश्योरेंस अकाउंट (एनईआईए) के माध्यम से परियोजना निर्यात के लिए 33,000 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन प्रस्तावित है।

कोरोना की दूसरी लहर के बाद केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को दूसरी बार राहत विभिन्न क्षेत्रों के लिए पैकेज का ऐलान किया।

एनईआईए ट्रस्ट जोखिम कवर का विस्तार करके मध्यम और लंबी अवधि (एमएलटी) परियोजना निर्यात को बढ़ावा देता है।

सरकार ने एनईआईए को पांच साल की अवधि में अतिरिक्त कोष प्रदान करने का भी प्रस्ताव किया है, ताकि वह परियोजना निर्यात के अतिरिक्त 33,000 करोड़ रुपये को अंडरराइट कर सके।

31 मार्च, 2021 तक एनईआईए ट्रस्ट ने 63 विभिन्न भारतीय परियोजना निर्यातकों द्वारा 52 देशों में 52,860 करोड़ रुपये की 211 परियोजनाओं का समर्थन किया है। (आईएएनएस)


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]