टीआरक्यू के तहत अमेरिका को अतिरिक्त 2,051 टन चीनी निर्यात करने पर केंद्र ने लगाई मुहर
Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2022 | 

नयी दिल्ली । केंद्र सरकार ने अमेरिका को टैरिफ रेट कोटा (टीआरक्यू) के तहत
अतिरिक्त 2,051 मीट्रिक टन कच्ची चीनी (रॉ शुगर) के निर्यात को मंजूरी दी
है।
टीआरक्यू के तहत आयातक देश एक सीमित मात्रा में आयात पर शुल्क
में छूट देता है। सीमित मात्रा के बाद आयात पर सामान्य दर से शुल्क लगता
है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने शुक्रवार रात को यह
जानकारी दी कि एक अक्टूबर 2021 से 30 सितंबर 2022 के बीच इस तरजीही कोटा
व्यवस्था के तहत अमेरिका को निर्यात की जाने वाली चीनी का आवंटन अब बढ़कर
10,475 मीट्रिक टन हो गया है। अक्टूबर 2021 में पहले ही 8,424 मीट्रिक टन
चीनी के आवंटन को मंजूरी दे दी गई थी।
सरकारी अधिसूचना के मुताबिक टीआरक्यू की व्यवस्था कई उत्पादों पर लागू होती है लेकिन खासकर कृषि उत्पाद इसके दायरे में आते हैं।
इससे
पहले सरकार ने चार मई को बताया था कि इस साल चीनी का उत्पादन 355 लाख
मीट्रिक टन होने का अनुमान है जबकि गत साल 310 लाख मीट्रिक टन चीनी
उत्पादित हुई थी। गत साल के 85 लाख मीट्रिक टन के स्टॉक के साथ इस साल कुल
उपलब्धता 440 लाख मीट्रिक टन रहेगी।
सरकार ने साथ ही 95 से 100 लाख मीट्रिक टन चीनी के निर्यात का अनुमान भी व्यक्त किया था।
--आईएएनएस
[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]
[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]
[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]