businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2016-17 में कर संग्रह लक्ष्य से 18 फीसदी अधिक

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government exceeds 2016 17 tax collection target by 18 percent 194456नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2016-17 के दौरान कुल 17.10 लाख रुपये कर संग्रह हुआ। यह 2015-16 में हुए कर संग्रह से 18 प्रतिशत अधिक है।

वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘2016-17 के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार के कर राजस्व लक्ष्य का संशोधित अनुमान 16.97 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें से 8.47 लाख करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर से और 8.5 लाख करोड़ रुपये अप्रत्यक्ष कर के रूप में आने का अनुमान था।’’

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘संशोधित अनुमान के मुकाबले कर वसूली का अनंतिम आंकड़ा 17.10 लाख करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 18 प्रतिशत अधिक है।’’

मंत्रालय के अनुसार, मार्च 2017 तक प्रत्यक्ष कर वसूली 8.47 लाख करोड़ रुपये रही, जो कि 2015-16 में इसी अवधि में कुल वसूली से 14.2 प्रतिशत अधिक है।

बयान के मुताबिक, ‘‘कुल प्रत्यक्ष कर 8.47 लाख करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2016-17 में सौ फीसदी लक्ष्य प्राप्ति को दर्शाता है।’’

मंत्रालय ने कहा कि अप्रत्यक्ष कर में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और सीमा शुल्क मिलाकर यह 8.63 लाख करोड़ रुपये रहा।

बयान के अनुसार, ‘‘मार्च 2017 तक वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अप्रत्यक्ष करों के संशोधित लक्ष्य का करीब 101.35 फीसदी प्राप्त हुआ।’’
(आईएएनएस)

[@ क्या कभी देखीं है ऎसी फल, सब्जियां, देखें तस्वीरें]


[@ ये फोटो देख घूम जाए हर किसी का दिमाग]


[@ उम्र में छोटे हैं अजय , मैं 49 वर्ष की]