गूगल की सफलता से अल्फाबेट को 32.32 अरब डॉलर का राजस्व
Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। गूगल के फलते-फूलते विज्ञापन कारोबार के बूते अल्फाबेट इंक ने साल 2017 की चौथी तिमाही में 32.32 अरब डॉलर का राजस्व हासिल किया है, जो साल-दर-साल आधार पर 24 फीसदी अधिक है। साल 2016 की समान तिमाही में कंपनी ने 26.06 अरब डॉलर का राजस्व हासिल किया था।
ट्रैफिक अधिग्रहण लागत (याहू, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी इंटरनेट कंपनियों द्वारा सहयोगी वेबसाइटों को ट्रैफिक भेजने के लिए किया जानेवाला भुगतान) घटाने के बाद कंपनी का राजस्व 25.87 अरब डॉलर रहा है।
कुल मिलाकर साल 2017 में अल्फाबेट का राजस्व 110.9 अरब डॉलर रहा, जोकि साल-दर-साल आधार पर 23 फीसदी अधिक है।
अल्फाबेट के मुख्य वित्तीय अधिकारी रुथ पोरट ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘हमारी पूरे साल की कारोबारी आय हमारी ताकत को मजबूती प्रदान करती है और इसके साथ ही हम नए रोमांचक व्यवसायों में दीर्घकालिक लाभ के लिए निवेश जारी रखेंगे।’’
समीक्षाधीन तिमाही में अल्फाबेट का मुनाफा 6.84 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5.33 अरब डॉलर था।
2017 की चौथी तिमाही में गूगल का क्लाउड कारोबार और हार्डवेयर राजस्व 4.69 अरब डॉलर रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 3.4 अरब डॉलर था।
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने निवेशकों से मुलाकात के दौरान कहा कि गूगल का क्लाउड कारोबार अब हर तिमाही में एक अरब डॉलर से ज्यादा राजस्व प्राप्त कर रहा है।
पिचाई ने कहा, ‘‘गूगल क्लाउड प्लेटफार्म दुनिया में सबसे तेजी बढ़ती प्रमुख सार्वजनिक क्लाउड प्रदाता है।’’
(आईएएनएस)
[@ बच्चा सीखने में हो धीमा तो खिलाओ दालचीनी
]
[@ क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला]
[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]