businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आपके डिवाइस के आधार पर प्ले स्टोर रिव्यूस दिखाएगा गूगल

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google to show play store reviews based on your device 525637सैन फ्रांसिस्को । गूगल ने कथित तौर पर एक नया फीचर पेश किया है जो किसी व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जा रहे डिवाइस के प्रकार के आधार पर प्ले स्टोर पर रिव्यूस दिखाएगा। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, अपडेट का अगस्त 2021 में या '2022 की शुरुआत' में होने का वादा किया गया था, लेकिन ये अब आया है क्योंकि गूगल अपना टैबलेट और वियरेबल पेश करने की तैयारी कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्ले स्टोर के समीक्षा अनुभाग में, अब आपको यह बताने के लिए एक नोटिस है कि रेटिंग वेरिफाइड हैं और आपको उसी प्रकार के डिवाइस का उपयोग करने वाले लोगों से फीडबैक दिखाया जा रहा है।

यह फीचर तेजी से महत्वपूर्ण होता जा रहा है क्योंकि एंड्रॉइड ऐप और भी अधिक फॉर्म फैक्टर में फैल गए हैं। गूगल के आगामी पिक्सल टैबलेट का उपयोग करने वाला कोई व्यक्ति किसी ऐप को क्रॉमबुक पर चलाने वाले किसी ऐप की तुलना में बहुत अलग अनुभव करेगा।

कंपनी ने पिछले साल एक ब्लॉगपोस्ट में कहा था, "अगले साल की शुरुआत में हम रेटिंग को और अपडेट करेंगे ताकि यह पता चल सके कि उपयोगकर्ता किस तरह के डिवाइस प्ले ऑन ब्राउज कर रहे हैं, चाहे वह टैबलेट और फोल्डेबल, क्रोम ओएस, वेयर या ऑटो हो।"

"यह उपयोगकर्ताओं को उस अनुभव का बेहतर प्रभाव देगा जो वे अपने द्वारा उपयोग किए जा रहे डिवाइस के लिए उम्मीद कर सकते हैं।"

टेक दिग्गज ने उल्लेख किया था कि रेटिंग लोगों को यह तय करने में मदद करती है कि कौन से ऐप डाउनलोड करें और प्ले स्टोर पर फीचर और प्लेसमेंट के लिए उन्हें ध्यान में रखा जाता है।

--आईएएनएस

[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]