businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्लाइड्स में अब दोस्तों के साथ कोलैबोरेट कर सकेंगे यूजर्स, गूगल ने की घोषणा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google slides now allows collaborating with friends 532656सैन फ्रांसिस्को । गूगल स्लाइड्स में एक नया 'फॉलो' फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स को रियल-टाइम में अपने कलीग्स के साथ कोलैबोरेट करने की अनुमति देता है। टेक दिग्गज ने अपने वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉग पोस्ट में कहा कि 'फॉलो' फीचर मौजूदा फीचर पर बनाया गया है, जो यूजर्स को यह देखने की अनुमति देता है कि उनका कलीग किस स्लाइड पर है।

नई फीचर के साथ, कोलैबोरेट अवतार पर क्लिक करके, यूजर्स स्लाइड टूलबार में उस स्लाइड पर जा सकते हैं।

इसका एडमिन कंट्रोल नहीं है और यह डिफॉल्ट रूप से चालू रहेगा।

गूगल ने कहा, एक कोलैबोरेट का फॉलो करने के लिए, स्लाइड टूलबार में अवतार पर क्लिक करें। यदि आप फॉलो किए गए अवतार पर होवर करते हैं, तो एक 'फॉलोइंग' बैज दिखाई देगा। एक कोलैबोरेटर को फॉलो करना बंद करने के लिए, उनके अवतार पर फिर से क्लिक करें।

इस साल की शुरूआत में, टेक दिग्गज ने गूगल डॉक्स, शीट्स या स्लाइड्स से गूगल मीट कॉल में शामिल होने की घोषणा की थी।

--आईएएनएस


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]