businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल सर्च दिखाएगा, किन स्ट्रीमिंग सेवाओं में हैं खास गेम

Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google search shows which streaming services have specific games 522899सैन फ्रांसिस्को । टेक दिग्गज गूगल सर्च यूजर्स को दिखाएगा कि कौन सी क्लाउड स्ट्रीमिंग सेवाओं में एक विशेष वीडियो गेम है, जो फिल्मों, टीवी और संगीत के मौजूदा समर्थन पर आधारित है। 9टू5गूगल के अनुसार, वर्षो से गूगल सर्च ने दुनिया की स्ट्रीमिंग सेवाओं के एक एग्रीगेटर के रूप में काम किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि आप कोई विशेष शो देखना चाहते हैं, तो उपयोगकर्ता गूगल सर्च या गूगल टीवी का उपयोग करके सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि यह किन सेवाओं पर उपलब्ध है।

उदाहरण के लिए द सिम्पसंस की खोज से पता चलता है कि शो को डिज्नी प्लस और हुलु सहित विभिन्न एप से स्ट्रीम किया जा सकता है, या कई स्टोर से खरीदा जा सकता है।

पिछले कुछ दिनों में गूगल सर्च ने वीडियो गेम के लिए समर्थन शामिल करने के लिए इस क्षमता का विस्तार किया है।

हालांकि, विभिन्न कंसोल के स्टोरफ्रंट या कई पीसी गेमिंग खुदरा विक्रेताओं के लिंक को शामिल करने के बजाय, गूगल क्लाउड गेमिंग पर सख्ती से ध्यान केंद्रित कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, सेवाओं की सूची डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए सेवाओं की सूची अलग-अलग होगी। एंड्रॉइड पर 'डेस्टिनी 2' का सर्च केवल स्टैडिया के लिए एक परिणाम लाती है, जबकि डेस्कटॉप पर एक ही सर्च जीईफोर्स नाउ और स्टैडिया दोनों को दिखाती है।

--आईएएनएस

[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]