businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल प्ले अब एप परमीशन्स को छिपाएगा

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google play to hide app permissions makes developers responsible for data collection 520797नई दिल्ली । गूगल अब उन अनुमतियों को नहीं दिखाने के लिए तैयार है जो वह अपने प्ले स्टोर पर एप्स से स्वचालित रूप से एकत्र करता है। डेवलपर्स के पास अपने एप के लिए डेटा गोपनीयता फॉर्म भरने के लिए 20 जुलाई तक का समय है और उन्हें अपने ऐप्स के लिए 'अकेले' 'पूर्ण और सटीक घोषणा' करनी होगी।

गूगल ने कहा कि जब उसे 'आपके एप व्यवहार और आपकी घोषणा के बीच एक विसंगति के बारे में पता चलता है, तो वह उचित कार्रवाई कर सकता है, जिसमें प्रवर्तन कार्रवाई भी शामिल है।'

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, नीति में बदलाव को गूगल प्ले स्टोर्स के नए डेटा सुरक्षा सेक्शन में देखा गया है, जो कि एप्पल आईओएस 14 के समान है। यह डेवलपर द्वारा दी गई गोपनीयता की सूची प्रदर्शित करता है।

नई नीति के अनुसार, "गूगल प्ले पर अपने ऐप की स्टोर सूची में पूर्ण और सटीक घोषणा करने के लिए आप अकेले जिम्मेदार हैं।"

डेटा सेफ्टी सेक्शन में टेक दिग्गज ने कहा, "गूगल प्ले सभी नीतिगत आवश्यकताओं के लिए ऐप्स की समीक्षा करता है। हालांकि, हम डेवलपर्स की ओर से यह निर्धारित नहीं कर सकते हैं कि वे उपयोगकर्ता डेटा को कैसे संभालते हैं।"

इस साल की शुरुआत में गूगल प्ले स्टोर ने एक नया डेटा गोपनीयता सेक्शन लॉन्च किया था, जो डेवलपर्स पर निर्भर करता था कि वे अपने ऐप्स द्वारा एकत्र की जाने वाली जानकारी का खुलासा करें।

गूगल ने सबसे पहले पिछले साल नए डेटा गोपनीयता अनुभाग की घोषणा की थी।

गूगल ने कहा, "केवल आपके पास डेटा सुरक्षा फॉर्म को पूरा करने के लिए आवश्यक सभी जानकारी है।"

--आईएएनएस

[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]