businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल पिक्सल एक्सएल की कीमत में भारी कटौती

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google pixel xl gets massive price cut 283624नई दिल्ली। पहले जेनरेशन के पिक्सल एक्सएल ‘क्वाइट ब्लैक’ रंग के वेरिएंट की कीमत में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर मंगलवार को 36,000 रुपये की कमी की गई है।

इस डिवाइस को अभी भी सबसे अधिक विश्वसनीय उपकरण माना जाता है और यह शुद्ध एंड्रायड अनुभव मुहैया कराता है। इस स्मार्टफोन की पहले कीमत 76,000 रुपये थी, जो अब घटकर 39,999 रुपये हो गई है।

इस दौरान नए पिक्सल 2एक्सएल की कीमत में भी कमी की गई है और यह फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

गूगल ने पहले एक बयान में कहा था कि इसके 64 जीबी मॉडल की पहले कीमत 73,000 रुपये थी और 128 जीबी मॉडल की कीमत 82,000 रुपये थी। यह फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और देश भर में खुदरा स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

गूगल पिक्सल एक्सएल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।

यह स्मार्टफोन ‘क्वाइट ब्लैक’, ‘वेरी सिल्वर’ और ‘रियली ब्लू’ रंगों में उपलब्ध है।

गूगल पिक्सल 2एक्सएल में 6.0 इंच का पी-ओएलईडी डिस्प्ले हैं, जिसका क्यूएचडी प्लस (1440 गुणा 2880) पिक्सल रेजोल्युशन है और इसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 हैं। इसके ऊपर कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है।

यह स्मार्टफोन एंड्रायड ओरियो के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है तथा इसकी बैटरी 3,520 एमएएच की है।
(आईएएनएस)

[@ ‘खास दिन’ खूबसूरत दिखने के लिए करें यह आसान उपाय]


[@ Pics: कपिल to भारती के पास हैं ये गाड़ियां]


[@ इन चीजों के दान से बदलेंगे ग्रह, नहीं रहेगी पैसों की कमी ]