गूगल पिक्सल 4 ए में हो सकता है पंच-होल डिस्प्ले
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2019 | 

सैन फ्रांसिस्को। गूगल पिक्सल 4ए में एक पंच-होल डिस्प्ले हो सकता है।
चर्चित टिपस्टर ऑनलीक्स और 91 मोबाइल के अनुसार पिक्सल 3ए का स्थान लेने के
लिए आ रहे गूगल पिक्सल 4ए में यह खूबी हो सकती है। गूगल ने अक्टूबर माह
में पिक्सल 4 लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च नहीं करने
का निर्णय लिया।
नए लीक के अनुसार, पिक्सल 4ए का डिजाइन गूगल पिक्सल
4 से काफी मिलता जुलता है। लेकिन जहां पिक्सल 4 में ड्यूल सेंसर बैक साइड
में दिया गया है। वहीं, 4ए में सिर्फ एक सिंगल कैमरा सेंसर हो सकता है।
9
टू 5 गूगल डॉट कॉम की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अतरिक्त इसमें एक
रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी-सी पोर्ट व नीचे की
तरफ स्पीकर दिए जा सकते हैं।
खबरों की माने तो पिक्सल 5.7 और 5.8
इंच डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर के लिए पंच-होल का इस्तेमाल करेगा,
ताकि इसके पूर्ववर्ती पिक्सल 3ए की तुलना में बेजल्स ज्यादा स्लिम दिखाई
दें।
उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में होने जा रही
गूगल आई/ओ 2020 डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में इसे लॉन्च किया जा सकता है।
(आईएएनएस)
[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]
[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]