businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने पेश किया नया 'परचेज रिक्वे स्ट' फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google introduces new purchase request feature 534065 सैन फ्रांसिस्को| गूगल ने नया 'परचेस रिक्वेस्ट' फीचर जोड़ा है जो परिवारों को बच्चों की खरीदारी को स्वीकार या अस्वीकार करने का विकल्प प्रदान करेगा। टेक दिग्गज ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, परचेस रिक्वे स्ट से परिवारों के लिए भुगतान किए गए ऐप और इन-ऐप खरीदारी दोनों को सुरक्षित रूप से खरीदना आसान हो जाएगा।
यदि उपयोगकर्ताओं के पास परिवार पैमेंट मेथड सेट अप नहीं है, तो 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे सीधे परिवार प्रबंधक को परचेस रिक्वे स्ट भेज सकेंगे।
उपयोगकर्ता तब अपने डिवाइस पर एप्लिकेशन या इन-ऐप खरीदारी के बारे में अनुरोध और महत्वपूर्ण जानकारी का मूल्यांकन कर सकते हैं और तय कर सकते हैं कि खरीदारी पूरी होनी चाहिए या नहीं।
यदि वे खरीदारी पूरी करने का निर्णय लेते हैं, तो वे गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड सहित अपनी स्वयं की स्टोर्ड पैमेंट मेथड्स का उपयोग कर सकते हैं।
परिवार प्रबंधकों को इन परचेस रिक्वे स्ट के लिए रीयल-टाइम सूचनाएं प्राप्त होंगी, लेकिन बाद में निर्णय लेने के लिए वे इसे अप्रूवल रिक्वे स्ट क्यू में भी देख सकते हैं।--आईएएनएस

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]