businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्यूटी प्रोडक्टस, जूतों की खरीदारी के लिए नए एआर फीचर पेश करेगा गूगल

Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google introduces new ar features to shop for beauty products shoes 530963सैन फ्रांसिस्को । गूगल ने गूगल पर एआर (ऑगमेंटेड रियलिटी) में खरीदारी करने के नए तरीके पेश किए हैं, जिसमें उपयोगकर्ताओं को सर्च करने के लिए एक फोटो लाइब्रेरी और उनके स्थान पर स्नीकर्स देखने का एक तरीका शामिल है। मेकअप में फाउंडेशन सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कैटेगरी है। गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि यह आपके द्वारा खरीदे जा सकने वाले सबसे व्यक्तिगत प्रोडक्टस में से एक है, जो कलर या टोन में थोड़ा सा बदलाव के साथ एक बड़ा अंतर ला सकता है।

ब्यूटी ब्रांडों की सहायता से, गूगल की नई फोटो लाइब्रेरी में 148 मॉडल हैं जो स्किन टोन, उम्र, लिंग, चेहरे के आकार, जातीयता और त्वचा के प्रकारों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को 'क्लिनिक इवन बेटर फाउंडेशन' जैसे कीमतों और ब्रांडों की एक श्रृंखला में गूगल पर फाउंडेशन शेड को सर्च करने की आवश्यकता होगी।

इसके अलावा, नया फीचर उपयोगकर्ताओं को 3डी और एआर में प्रोडक्टस को आजमाने की भी अनुमति देती है।

ब्लॉगपोस्ट में आगे कहा गया कि उपयोगकर्ताओं को स्नीकर प्रकार की खोज करनी होगी, जैसे 'शॉप ब्लू वैन्स स्नीकर्स' और 'व्यू इन माय स्पेस' पर टैप करें।

--आईएएनएस

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]