गूगल के फोल्डेबल फोन की कीमत 1,799 डॉलर हो सकती है : रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2022 | 

सैन फ्रांसिस्को । गूगल कथित तौर पर अगले साल मई में 1,799 डॉलर की कीमत पर
अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, पिक्सल टैबलेट के साथ लॉन्च करने की योजना
बना रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
जीएसएमअरेना
की रिपोर्ट के अनुसार, 'पिक्सेल फोल्ड' का कंपनी के वार्षिक डेवलपर
सम्मेलन, आई/ओ में अनावरण होने की उम्मीद है, क्योंकि यह हमेशा मई में होता
है।
नया डिवाइस दो कलर वैरिएंट- चॉक (सफेद) और ओब्सीडियन (ब्लैक) में आने की संभावना है।
कुछ सूत्रों ने दावा किया कि पिक्सल फोल्ड में 'सामान्य पिक्सल-एस्क्यू प्रदर्शन' और पिक्सल फ्लैगशिप कैमरा होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट
में कहा गया है, "पिक्सल फोल्ड का कैमरा बार पिक्सल 7 और 7 प्रो जितना
विस्तृत नहीं है, क्योंकि यह किनारों तक नहीं जाता है।"
फिंगरप्रिंट रीडर पावर बटन पर एम्बेडेड होने की संभावना है और 'दो स्पीकर हैं- एक ऊपर की तरफ, एक नीचे की तरफ' होंगे।
अगस्त
में, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टेक दिग्गज के पिक्सल फोल्ड में
फोन के फ्रेम पर अल्ट्रा-माइक्रो-होल कैमरा सेट के साथ 'फुल स्क्रीन'
इंटीरियर की सुविधा होने की संभावना है।
--आईएएनएस
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]
[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]