businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल असिस्टेंट को एंड्रॉइड पर 'सर्च दिस स्क्रीन' लेंस बटन मिलेगा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google assistant get search this screen lens button on android 524223नई दिल्ली । गूगल असिस्टेंट ने 'व्हाट्स ऑन माई स्क्रीन' को एक लेंस-ब्रांडेड शॉर्टकट वाले बटन से बदल दिया है, जिसे अब कुछ पिक्सल यूजर्स 'सर्च दिस स्क्रीन' कह रहे हैं। 'व्हाट्स ऑन माई स्क्रीन' की तुलना में, मौजूदा लेंस बटन हर बार गूगल असिस्टेंट को कॉल करने पर प्रकट नहीं होता है।

यह क्रोम और ट्विटर ('रीड' के साथ) में दिखाई देता है, लेकिन थर्ड-पार्टी ऐप्स में उपलब्धता हिट या मिस हो जाती है। अब, एंड्रॉइड पर असिस्टेंट में 'सर्च दिस स्क्रीन' बटन दिखाई दे रहा है।

9टु5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, टैपिंग से वर्तमान स्क्रीन कैप्चर हो जाना चाहिए और आपको अनुवाद, पाठ, खोज, गृहकार्य, खरीदारी, स्थान और डाइनिंग फिल्टर तक पहुंचने देगा।

'सर्च दिस स्क्रीन' बटन लेंस को खोलता है और 'आपको सभी लेंस विकल्प देता है, इसलिए आपको अब स्क्रीनशॉटिंग और लेंस-इंग के कामकाज से नहीं गुजरना पड़ेगा।'

नया लेंस स्क्रीन सर्च बटन सभी के लिए रोल आउट नहीं किया गया है बल्कि 13.33.9.29 बिल्ड में देखा गया है।

लेंस के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गूगल जल्द ही सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस रिप्लेस्मेंट को रोल आउट कर सकता है।

--आईएएनएस


[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]