सैन फ्रांसिस्को । गूगल का मकसद अमेरिका में इस महीने से अपने कार्यालयों
को खोलने का है। ऐसे में जिनकी इच्छा हो, वे ऑफिस आकर अपना काम कर सकते
हैं। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ऊबर जैसी कुछ बड़ी कंपनियां आने वाले
महीनों में अपने परिसरों और मुख्यालयों को दोबारा खोलने का प्लान बना रही
हैं और इसी के मद्देनजर गूगल ने अपना यह फैसला लिया है। द वर्ज के मुताबिक,
गूगल की योजना अप्रैल में एक सीमित कार्यक्षमता के साथ अपने कार्यालयों को
खोलने का है।[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]
[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]