businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल अमेरिका में इस महीने से खोल सकता है अपने ऑफिस

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google aims to open us offices this month 473967सैन फ्रांसिस्को । गूगल का मकसद अमेरिका में इस महीने से अपने कार्यालयों को खोलने का है। ऐसे में जिनकी इच्छा हो, वे ऑफिस आकर अपना काम कर सकते हैं। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ऊबर जैसी कुछ बड़ी कंपनियां आने वाले महीनों में अपने परिसरों और मुख्यालयों को दोबारा खोलने का प्लान बना रही हैं और इसी के मद्देनजर गूगल ने अपना यह फैसला लिया है। द वर्ज के मुताबिक, गूगल की योजना अप्रैल में एक सीमित कार्यक्षमता के साथ अपने कार्यालयों को खोलने का है।

गूगल ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा, कुछ विशिष्ट मानदंडों के आधार पर कार्यालय अप्रैल में खोले जा सकते हैं, जिनमें वैक्सीन की उपलब्धता में अधिकता और कोविड-19 के मामलों में गिरावट शामिल हैं।

गूगल और एल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई के मुताबिक, इस दौरान तीन दिन कर्मियों को ऑफिस आकर काम करना होगा और बाकी दिन उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी, ऐसे में काम पर लौटना उनके लिए सुरक्षित होगा। (आईएएनएस)

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]