सोने-चांदी के दाम लगातार तीसरे दिन गिरे
Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2016 | 

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में
लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। सोना 185 रूपये और सस्ता होकर 28,665 रूपये
प्रति 10 ग्राम रह गया।
घरेलू बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच विदेशों
में कमजोरी के रूख से कीमतों पर असर पडा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का
निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी की कीमत 500 रूपये की गिरावट के साथ
38,500 रूपये प्रति किलो रह गई।
दिल्ली में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 185 रूपये की
गिरावट के साथ क्रमश: 28,665 रूपये और 28,515 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद
हुई। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 375 रूपये की गिरावट आई थी।
गिन्नी की कीमत 22,800 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिरता का रूख लिए पूर्ववत
बंद हुई।
चांदी तैयार की कीमत भी 500 रूपये की गिरावट के साथ 38,500 रूपये प्रति
किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 415 रूपये की गिरावट के साथ
38,450 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई।
कहा जा रहा है कि अमेरिका में ब्याज दर बढने की संभावना के कारण डॉलर मजबूत
हो गया और बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर पड गई जिससे वैश्विक सर्राफा
बाजारों में कमजोरी का रूख रहा।