businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैवाहिक मांग से सोना चढा, चांदी नरम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 gold shines but silver loses sheenनई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूत रूख और स्थानीय स्तर पर शादी-विवाह के मौसम की मांग के समर्थन से राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 40 रूपए के सुधार के साथ 26,800 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी बिकवाली के दबाव में रही और 685 रूपए की गिरावट के साथ 35,815 रूपए प्रति किलो पर आ गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि शादी-विवाह के मौसम की मांग और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रूख के कारण आभूषण कारोबारियों और खुदरा विRेताओं की ओर से लिवाली के हल्के जोर से कारोबार की धारणा में सुधार हुआ। डॉलर के कमजोर होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण बढा है और इससे वैश्विक बाजार में सोने के प्रति धारणा मजबूत हुई है। घरेलू बाजार में कीमतों की दिशा निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोना 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1193.45 डॉलर प्रति औंस हो गया। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 40.40 रूपए की तेजी के साथ क्रमश: 26,800 रूपए और 26,600 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गए। सोमवार को इनमें 90 रूपए की गिरावट आई थी। सीमित सौदों के बीच गिन्नी का भाव 23,800 रूपए प्रति 8 ग्राम के पूर्व स्तर पर बना रहा। चांदी तैयार का भाव 685 रपये की गिरावट के साथ 35815 रूपए प्रति किलो रह गया। साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 95 रूपए की तेजी के साथ 36250 रूपए प्रति किग्रा हो गए। इस बीच चांदी सिक्का का लिवाली का भाव 60000 रूपए और बिकवाली का भाव 61000 रूपए प्रति सैकडा पर अपरिवर्तित बंद हुआ।