businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना खोएगा शान,25 हजार पर आ सकते हैं दाम

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold may lose sheen, prices to come down to 25 thousandमुंबई। सोने के दाम चालू वित्त वर्ष 2014-15 में घटकर 25,500 से 27,500 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ जाएंगी। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा कि वैश्विक कीमतों के अनुरूप देश में भी सोना सस्ता होगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में कमी वैश्विक रख के अनुरूप आएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना घटकर 1,150 से 1,250 डालर प्रति औंस पर आ जाएगा, जो फिलहार 1,300 डालर प्रति औंस है। इस समय घरेलू बाजारों में सोना 29,500 से 30 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में चल रहा है। एजेंसी का अनुमान है कि अमेरिका व यूरोक्षेत्र में 2014-15 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर और बढेगी। इससे अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डालर मजबूत होगा। हालांकि, एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका में गैर परंपरागत मौद्रिक नीति को धीरे-धीरे बंद किए जाने से ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है और इससे सोने में निवेश हतोत्साहित होगा।