businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंचा, चांदी में भी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold drops below rs 45k 10g silver futures plunge 472780मुंबई। सोने (गोल्ड) की कीमतों में नरमी का रुख लगातार जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना-चांदी वायदा में सोने के भावों में गिरावट का रुख बना हुआ है। एमसीएक्स पर ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से सोने-चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है और इसमें मंदी की प्रवृत्ति जारी है।

कीमती धातुओं के वायदा सोमवार को एमसीएक्स पर सोने के अनुबंध के साथ 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे गिरने के साथ अपनी मंदी की प्रवृत्ति जारी रखी। अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में वृद्धि से पीली धातु के वायदा पर भार पड़ा है।

एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल वायदा फिलहाल 44,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जो पिछले बंद के मुकाबले 133.00 रुपये या 0.30 प्रतिशत कम है।

कैपिटलविया की साप्ताहिक कमोडिटी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सप्ताह के लिए व्यापारियों को 44,635 रुपये के लक्ष्य के लिए, 45,650 रुपये के पिछले रेसिस्टेंट लेवल का स्टॉप लॉस रखते हुए 45,200 रुपये से सेल-ऑन-राइज अवसर की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

घरेलू बाजार में सोने का वायदा पिछले साल अगस्त में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से 20 फीसदी नीचे आ गया है। महामारी और बढ़ती आर्थिक चिंताओं के बीच इसने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की थी।

वहीं दूसरी ओर कमजोर वैश्विक संकेतों और उच्च बांड पैदावार के बीच सोमवार को चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई।

एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा 66,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 1,357 रुपये या 2.01 प्रतिशत कम है। (आईएएनएस)


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]