सोना टूटा, चांदी स्थिर,रूपए में गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2015 | 

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को कमजोर वैश्विक रूख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडने से सोने के भाव 50 रूपये की गिरावट के साथ 27,830 रूपये प्रति दस ग्राम रह गए। वहीं औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट लिवाली के चलते चांदी के भाव पूर्वस्तर 38,100 रूपये किलो पर स्थिर बने रहे। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रूख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर पडने से सोने में गिरावट आई। मंगल को न्यूयार्क में सोने के भाव 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1233.70 डालर प्रति औंस रहे। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 50 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,830 रूपये और 27,630 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। लिवाली का चुनींदा समर्थन मिलने से चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 38,100 रूपये प्रति किलो अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 60 रूपये टूटकर 37,655 रूपये किलो बंद हुए। वहीं चांदी सिक्का के भाव 1000 रूपये की तेजी के साथ 62,000 से 63,000 रूपये प्रति सैंकडा बंद हुए। रूपये में तीसरे दिन गिरावट... मुंबई की खबर के अनुसार बैंकों और आयातकों की सतत डॉलर मांग से रूपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। अमेरिकी डालर के मुकाबले रूपया छह पैसे की गिरावट के साथ एक माह के नये निम्न स्तर 62.25 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि निरंतर पूंजी निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।