businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में लगातार गिरावट, चांदी भी नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold continues to slide downनई दिल्ली। सोने की कीमतों में छठे दिन भी लगातार कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। विदेशी बाजारों में गिरावट और स्थानीय स्तर पर बिकवाली तेज रहने से घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट रही।

सोने के भाव 150 रूपये घटकर 30,200 रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। वहीं, चांदी में लगातार छठे सत्र गिरावट रही और भाव 400 रूपये उतरकर 44,550 रूपये प्रति किलो पर बोले गए। सोने के सिक्के 50 रूपये उतरकर 25,200 रूपये प्रति पर बिके। जबकि, चांदी सिक्कों में स्थिरता रही।

चांदी सिक्का लिवाली 84,000 और बिकवाली भाव 85,000 रूपये प्रति सैकडा पर रहे। अमेरिका में अगले साल ब्याज दरें बढने की अटकलों के चलते विदेशी बाजारों में भाव कमजोर हुए। सिंगापुर में सोना 0.7 फीसदी नीचे 1,325.05 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया और चांदी 1.1 फीसदी गिरकर 20.10 डॉलर प्रति औंस पर रही।