businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना 55,चांदी 500 रूपए चढी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold and silver shine due to rise in demand 70771नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढने तथा विदेशों से मजबूती के रूख के संकेत के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन सोने में तेजी बनी रही। दिल्ली में सोना 55 रूपए और सुधर कर 31,130 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं और अन्य उपभोक्ता उद्योगों की ओर से उठाव बढने से चांदी हाजिर 500 रूपए चढकर 47,000 रूपए प्रति किलो तक जा पहुंची।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर को बढाने के मामले में धीमा चलने के अनुमानों के बीच विदेशों में सोने में तेजी आई जिसके कारण स्थानीय बाजार में भी कारोबारी धारणा पर अनुकूल असर हुआ। सिंगापुर में सोना 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,347.16 डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी का भाव 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 55 . 55 रूपए की समान तेजी के साथ क्रमश: 31,130 रूपए और 30,980 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि गिन्नी की कीमत 24,300 रूपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बनी रही। चांदी हाजिर 500 रूपए की तेजी के साथ 47,000 रूपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 625 रूपए की तेजी के साथ 46,750 रूपए प्रति किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का (लिवाल) 75,000 रूपए और (बिकवाल) 76,000 रूपए प्रति सैकडा पर अपरिवर्तित रहा।