नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में तेजी व सकारात्मक वैश्विक
संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोना 100 रूपए की तेजी
के साथ 29,850 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और
सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान बढने से चांदी का भाव भी 100 रूपए की तेजी
के साथ 43,200 रूपए प्रति किलो हो गया।
न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,237.20 डॉलर
प्रति औंस के भाव बोला गया जबकि चांदी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.98
डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी।
[@ ये कैसे होनहार! कॉपी देखें तो हंसेंगे]
[@ बृहस्पति रहेंगे वक्री, किन राशियों के होंगे वारे-न्यारे, किनके फिरेंगे दिन ]
[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]