businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना-चांदी की कीमतों में लगातार जारी गिरावट, 1200 रुपए से ज्यादा गिरे सिल्वर रेट्स

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold and silver prices continue to fall silver rates fall by more than rs 1200 768801मुंबई। सोना-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन और इस कारोबारी हफ्ते में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को जहां 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 1200 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई है वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव भी 700 रुपए से ज्यादा गिरा है। 
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,22,180 रुपए दर्ज की गई है, जो कि इससे पहले कारोबारी दिन सोमवार को 1,22,924 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बीते 24 घंटों में सोने के दाम में 744 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। 
इसी तरह, 22 कैरेट सोना भी 1,11,917 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो कि इससे पहले 1,12,598 रुपए दर्ज किया गया था। 18 कैरेट सोने का भाव भी 91,635 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो कि इससे पहले सोमवार को 92,193 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। एक किलोग्राम चांदी की कीमत गिरकर 1,53,706 रुपए पर आ गई है, जो कि इससे पहले कारोबारी दिन 1,54,933 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज की गई थी। चांदी की कीमत में 1,227 रुपए प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ऑफिशियल वेबसाइट पर सोना और चांदी की कीमतें दिन में दो बार सुबह और शाम को अपडेट की जाती हैं। वहीं दूसरी ओर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.01 प्रतिशत घटकर 1,21,684 रुपए पर पहुंच गया है, जबकि चांदी के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.68 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1,52, 699 रुपए पर पहुंच गया है। 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का दाम 1.03 प्रतिशत घटकर 4,032.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 1.60 प्रतिशत की गिरावट के बाद 49.90 डॉलर प्रति औंस हो गया है। -आईएएनएस

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]